Posts

Showing posts from March, 2024

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में राजधानी के व्यापारियों ने खेली, फूलों की होली

Image
लखनऊ  24 मार्च ,रविवार  :  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय पर राजधानी के व्यापारियों एवं पदाधिकारियों ने फूलों की होली खेली तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मनङल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा होली प्रेम , आपसी भाईचारे का त्यौहार है तथा सभी से सुरक्षित होली खेलने की अपील की इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे ,ट्रांसगोमती अध्यक्ष अशोक यादव, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम , महामंत्री मोहित कपूर ,अमित अग्रवाल, राजीव शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, आर के रावत ,सर्वेश अग्रवाल, मनीष बंसल भूतनाथ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, राजेश सक्सेना, सुमित सिंह , उमेश संवाल,राजाराम रावत, नरेनद शर्मा, सर्वेश मिश्रा राधेश्याम शर्मा, पंकज अरोड़ा ,दीपक चौहान, आशीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे , व्यापारियों ने ...

मिनिस्टीरियल एसो० ऑफ सर्किल आफिसेज, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग चुनाव में पवन कुमार गौतम, प्रांतीय अध्यक्ष एवं अमित कुमार, प्रान्तीय महामंत्री पद पर विजयी हुए

Image
लखनऊ  :  मिनिस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज, सिंचाई विभाग, उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय पदाधिकारियों का द्विवार्षिक निर्वाचन / चुनाव अमर पब्लिक स्कूल, नियर 14 कोसी परिक्रमा मार्ग, भीखापुर, अयोध्या में दिनॉक 10-03-2024 को चुनाव अधिकारियों सर्वश्री ई० हिमांशु वर्मा, मण्डल अध्यक्ष-इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ एवं ई० संतोष कुमार राठौर, जूनियर इंजीनियर, सर्वेक्षण एवं अनुसंधान खण्ड, सिंचाई भवन एनेक्सी, लखनऊ द्वारा सम्पन्न कराया गया, जिसमें निम्न प्रान्तीय पदाधिकारी आगामी द्विवार्षिक सत्र हेतु निर्वाचित किये गयेः- चुनाव अधिकारियों द्वारा प्रान्तीय उपर्युक्त विजयी घोषित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ् दिलायी गयी। नवनिर्वाचित प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा सदन से अनुमोदन प्राप्त कर पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष सर्वश्री कैलाश चन्ट यादव एवं प्रान्तीय महामंत्री आनन्द कुमार बाजपेयी को संघ का प्रान्तीय संरक्षक एवं सर्वश्री भानू प्रताप सिंह एवं हरीश चन्द्र श्रीवास्तव को वरिष्ठ परामर्शी नामित किया गया। अन्त में 18वें प्रान्तीय निर्वाचन को सफलता पूर्वक आयोजन कराने के लिए प्र...

अखिलेश का पीएम मोदी पर तंज - यूपी की जनता स्वागत और विदाई दोनों अच्छी तरीके से करती है

Image
लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर समाजवादी पार्टी में  लगातार नेताओं का आना जारी है। आज बसपा , जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल छोड़कर आये नेताओं का सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में स्वागत किया।  इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारा पीडीए परिवार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये संविधान बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कभी समुंदर मंथन हुआ ठीक उसी तरह ये चुनाव संविधान मंथन का है। अखिलेश ने कहा कि एक तरफ वो लोग है जो संविधान को खत्म करना चाहते है और दूसरी तरफ हम लोग है जो संविधान को बचाना चाहते है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हो रही विपक्ष की निजी टिप्पणियों से संबंधित सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग स्वागत भी अच्छा करते है और जब विदाई करेंगे तो वो भी अच्छी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग 2014 में आये थे वो 2024 में जाने वाले है और दस साल हिटलर का भी समय था इनका भी 10 साल पूरा हो चुका है। अखिलेश ने कहा कि सवाल ये है कि नौकरियां मिलेगी या नही। उन्होंने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से कहना चाहेंगे क...

मिनीस्टीरियल एसोसियेशन ऑफ सर्कल आफिसेज लखनऊ शाखा के अध्यक्ष बने विजय कुमार यादव

Image
लखनऊ । मिनिस्ट्रील एसोसियेशन आफ सर्किल आफिसेज सिंचाई एवं जल ससाधान विभाग उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के पदाधिकारियों का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ । मतदान में जनपद शाखा-लखनऊ के 288 सदस्यों में से 260 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे अध्यक्ष विजय कुमार यादव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा और राजेश कुमार तथा उपाध्यक्ष दिनेश कुमार रावत और उत्कर्ष सिंह तथा उपाध्यक्ष महिला लता और सचिव श्रीपाल सिंह और कोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह व उप कोषाध्यक्ष रामचंद्र टकरू और मीडिया प्रभारी इंद्रपाल कनौजिया तथा संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह और संजय कुमार तथा सर्वेश कुमार और संयुक्त सचिव महिला सुषिमिता पांडेय बनाई गई है। वही संगठन मंत्री विनय कुमार वर्मा और बाबूलाल और नीरज यादव और संगठन मंत्री महिला संतोष कुमारी तथा उप मंत्री क्रीड़ा एवं संस्कृति राजेश कुमार शुक्ला व आडिटर मोहम्मद अशरफ बनाए गए है। मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज, सिचाई एंव जल संसाधन विभाग, उ. प्र. जनपद शाखा लखनऊ के पदाधिकारियों का दिवार्षिक चुनाव 4 मार्च 2024 को चुनाव अधिकारी अमित यादव, प्रान्तीय अध्यक्ष, सिंचाई विभाग ड्राइंग...