व्यापारियों ने डी सी पी उत्तरी के पद पर रहे आईपीएस अधिकारी कासिम आब्दी को दी विदाई

लखनऊ 05 फ़रवरी :  उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में रविवार देर  शाम डी सी पी उत्तरी  रहे आईपीएस अधिकारी कासिम आब्दी का विदाई समारोह आयोजित हुआ !

 कार्यक्रम में उत्तरी थाना क्षेत्र की बजारो  के व्यापारी उपस्थित हुए

 व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने डी सी पी उत्तरी के पद पर रहते हुवे उनके कार्यकाल की सारहना करते हुए उनको व्यापारियों का हितैषी तथा जनता की पीड़ा समझने वाला अधिकारी बताया तथा  अशोक की लाट स्मृति चिन्ह  के रूप मे भेंट किया

 तथा कहा कि उनका व्यापारियों के प्रति हमेशा सकारात्मक सहयोग रहा है व्यापारी उनके कार्यकाल को याद रखेंगे !

इस ओशो पर आईपीएस अधिकारी काशी बावड़ी व्यापारियों के बीच भावुक हुए तथा उन्होंने भी सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि आप सबका प्यार और विश्वास हमेशा काम करने के लिए ताकत देता रहा !

इस अवसर पर ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांसगोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज अग्रवाल,उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, प्रमोद बंसल, सौरभ अरोड़ा, भूतनाथ मंदिर मार्केट के प्रभारी दिनेश शर्मा, सर्वोदय नगर मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, मुंशी पुलिया के अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में व्यापारी रहे व्यापारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा माला फूल एवं अंग वस्त्र ओढा कर उनका स्वागत सम्मान बिदाई दी !


देश और दुनिया के ख़बरों के लिए next media यूट्यूब चैनल को subscribe करें! नीचे दिए लिंक को क्लिक करें 👇

https://youtube.com/@nextmedianews?si=ueP8jO5xN5l8GoW3

 


(रिपोर्ट: ज़हीर अब्बास,  लखनऊ)

Mobile : 9648246823

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु