राजकीय संयुक्त/क्षय रोग चिकित्सालय, ठाकुरगंज में मनाया गया देश का 75वां गणतंत्र दिवस

लखनऊ, 26 जनवरी : आज ठाकुरगंज स्थित राजकीय संयुक्त/क्षय रोग चिकित्सालय मे देश का 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ एस पी सिंह ने केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जन-हित मे चलाई जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं का विस्तार-पूर्वक चर्चा की एवं चिकित्सालय की सुविधाओं को दिन-ब-दिन और भी सुदृण और जनोपयोगी बनाने के लिए चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों और कर्मियों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोगियों का हित हम सभी के लिए सर्वोपरि है। डॉ एस पी सिंह ने चिकित्सालय में उत्कृष्ट सेवा के लिए हर संवर्ग से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तोहफा के साथ प्रमाण-पत्र देकर उनका हौसला अफ़ज़ाई की।

इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक, लेखक एवं प्रखर वक्ता डॉ आनंद त्रिपाठी ने देश के प्रति अपने प्रेम, सौहार्द और जिम्मेदारी को काव्य-रूप में प्रस्तुत कर कार्यक्रम को बहुत खुशगवार कर दिया।

इस अवसर पर ई एन टी सर्जन डॉ अनित्या श्रीवास्तव ने टी बी अस्पताल में आधुनिक-विधि से नाक-कान-गले की उनके द्वारा की जा रही सर्जरी और इलाज के बारे में बताया।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कपिल सिंह वर्मा ने सभी से जनहित में सहयोग की अपेक्षा का आग्रह किया।

मनोरोग विशेषज्ञ डॉ लवकुश द्वारा डिप्रेशन, चिंता और न्यूरो संबधी बीमारियों के मरीजों का चिकित्सालय में इलाज की जानकारी दी।

इस अवसर पर चिकित्सा इकाई में कार्यरत एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण में नामित सहायक-नोडल अधिकारी डॉ एस के सोनी ने कहा कि भारत देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सबके अभिभावक एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी सिंह को इतने अल्प समय मे चिकित्सालय के चहुमुखी विकास पर उन्हें  "नायक फ़िल्म के एक दिन के मुख्यमंत्री बने अभिनेता अनिल कपूर का पर्याय माना"।

डॉ एस के सोनी ने एक जानकारी साझा की कि हमारे देश में प्रतिदिन लगभग 2000 मौतें तम्बाकू, गुटखा, और धूम्रपान के कारण हो रही हैं। यह संख्या काफी चिंताजनक है, क्योंकि हर मौत की पीछे तम्बाकू के उपभोग को जिम्मेदार ठहराया। तंबाकू-नियंत्रण पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें तम्बाकू, गुटखा, पान-मसाले, और धूम्रपान का सेवन आज से ही बंद करना चाहिए। तंबाकू से होने वाली दुष्प्रभावों से बचने के लिए हमें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। इससे हम मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, हृदयाघात, अनिद्रा, और बेचैनी जैसी संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में मैंने तम्बाकू-गुटखा खाने वाले 28 लोगो का चालान किया है जिनसे लगभग 800 रुपए की जुर्माना-राशि के साथ साथ गुटखा एवं तम्बाकू-उत्पाद जब्त किए हैं जिसे 5 फरवरी की तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ में जमा किया जाएगा । डॉ सोनी ने  सभी से अपील की कि हम अपने देश, प्रतिष्ठान, प्रदेश, और शहर को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में मदद करें चूंकि यही हमारे लिए गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़ी सौगात होगी। इस अवसर पर आमंत्रित विशिष्टजन,  चिकित्सकगण, नर्सिंग, पैरामेडिकल एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।


देश और दुनिया के ख़बरों के लिए next media यूट्यूब चैनल को subscribe करें! नीचे दिए लिंक को क्लिक करें 👇

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु