पसमांदा सामाज पर बुलडोज़र कैसे चला सकती है सरकार : अशरफ किछौछवी

 


लखनऊअकबर नगर फैजाबाद रोड लखनऊ मे लगभग 2270 आवास व प्रतिष्ठान तथा 47000  नागरिकों की समस्या और उनके सामने पैदा होने वाली चुनौतियों के सम्बंध मे एक जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमे स्थानीय लोगो के अतिरिक्त ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन प्रधान सचिव हज़रत सैय्यद बाबर अशरफ किछौछवी, यूथ अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अहमद मियाँ,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारी रौशन अली कादरी, आलम कादरी, मंगल झाँ, एनिमल्स वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष सबा बानो आदि लोगो के साथ अधिक संख्या मे लोग शामिल हुए। और वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। गौर तलब बात यह है कि कुकरैल नाले के करीब बसी बस्ती को ध्वास्तिकरण करने का निर्देश दिया गया है जबकी वहाँ के लोग लगभग 100 साल से वहाँ निवास कर रहे है। उनका कहना है कि कई पीड़ियो से हम रह रहे है और हमारे सभी दस्तावेज यही के है। और हम सभी टेक्स और सरकारी सुविधा यहाँ उपलब्ध है। मगर आला अधिकारी नाले को नदी बताकर शासन को गुमराह कर रही है। जब भारत सरकार विगत दो दशक से लोगो को आवास योजना द्वारा रहने का स्थान दे रही है फिर बसे लोगों को उजाड़ने की यह प्रक्रिया क्यों? पसमांदा समाज को बढ़ावा देने वाली  सरकार पसमांदा सरकार पर बिल्डोज़र चलाने का आदेश कैसे दे सकती। हमारा यह उत्तरदायित्व है कि हम अपने स्तर से अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुँजाए ताकि सभी धर्म के रहने वालो के सर का साया न छीने।



रिपोर्टर : चाँद खान, लखनऊ 

Next media channel को youtube पर subscribe करे और जाने अपने शहर का हाल!
 


यहां क्लिक करें 👆👆

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु