एकतरफ़ा कार्रवाई से व्यापारियों का हो रहा है उत्पीड़न : संजय गुप्ता
Lucknow : आम्रपाली मार्केट इंदिरा नगर में निगम की टीम द्वारा छापे की जानकारी पाकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने एक बयान जारी करके कहा इस प्रकार की कार्रवाई से छोटे व्यापारियों को उत्पीड़न हो रहा है नगर निगम विभाग जिला प्रशासन एवं शासन को चाहिए की 50 माइक्रोन से कम घनत्व वाली कैरी बैग या अन्य उत्पाद बनाने वाली उत्पादन इकाइयों पर नजर रखी जाए ताकि प्रदेश में इस प्रकार का निर्माण ना हो यदि उत्पादन ही नहीं होगा तो बाजार में 50 माइक्रोन से कम घनत्व वाले उत्पाद उत्पादित ही नहीं होंगे
उन्होंने कहा एक तरफा कार्रवाई से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है तथा उनका आर्थिक नुकसान भी हो रहा है साथ ही साथ उन्होंने कहा मल्टीनेशनल कंपनियों एवं बड़ी घरेलू कंपनियों के अनेक उत्पाद रीसायकल ना हो पाने वाली पैकेजिंग मैटेरियल में आते हैं जो नष्ट भी नहीं होते सरकार को उन पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए!
साथ ही साथ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदेश के व्यापारियों से यह भी अपील की, कि 50 माइक्रोन से कम घनत्व वाले पॉलिथीन को खरीदने बेचने से बचे ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े!
साथ ही साथ उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रदेश के व्यापारियों से यह भी अपील की, कि 50 माइक्रोन से कम घनत्व वाले पॉलिथीन को खरीदने बेचने से बचे ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े!

Comments
Post a Comment