ऊंची कूद से विदेश में देश का नाम रोशन करेंगी सविता तिवारी
Gonda : एशियन मास्टर एथेलीट चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में ऊंची कूद व त्रिपुल जम्प मे भाग लेने के लिए सविता तिवारी को मौका मिला है। उन्होंने फरवरी में पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकता में आयोजित हुए राष्ट्रीय मास्टर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था।
पश्चिमी प्रशान्त महासागर में स्थिति सात हजार द्वीपों से अधिक वाला एशिया के फिलीपींस देश में आठ से 12 नवम्बर के बीच एशियन मास्टर एथेलीट चेम्पियनशिप का आयोजन राजधानी मनीला में होगा। चीन सागर, फिलीपींस सागर व सेलेबस सागर से घीरे हूए इस खूबसूरत देश में अपने जनपद की बेटी ऊंची कूद में देश का नाम रोशन करेगी।
सविता तिवारी कम्पोजिट विद्यालय नगवा की शारीरिक शिक्षा की अनुदेशक हैं। कम्पोजिट विद्यालय अशोकपुर पश्चिमी की ममता भी भाला फैंक प्रतियोगिता में फिलीपींस जाएंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, वरिष्ट बीईओ राम खेलावन सिंह, बीईओ हर्षित पाण्डेय, बीईओ सीबी पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, सुशील मिश्र, आनन्द देव सिंह, मनोज शर्मा, प्रधानाध्यापक प्रतिभा सिंह, कन्हैयालाल मौर्य, कुलदीप, विनय कुमार, छाया देवी ने शुभकामनाएं दीं हैं।


Comments
Post a Comment