बच्चों ने निकाला पर्यावरण जागरुकता रैली
गोण्डा : पर्यावरण, आक्सीजन, बारिश, पैड़ - पौधे व शुद्ध हवा के महत्व को बताने के लिए फैजाबाद रोड़ स्थिति सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने शनिवार को पर्यावरण जागरुकता रैली निकाली। बच्चों ने शहर व गांव दोनों जगहों पर रहने वालों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। मेरी सांस मेरा अधिकार, पेड़ लगाओ, पानी पाओ, स्वच्छता लाओ, धरती बचाओ के नारों के साथ बच्चों ने जगह-जगह लोगों को स्वच्छता की जानकारी देते हुए भ्रमण किया। रैली में स्कूल के कक्षा छह से नौ के बच्चों ने भाग लिया। रैली के सुचारु तरीके से संचालन के लिए दो भागों में बांटा गया था। पहले भाग का नेतृत्व शिक्षिका दीपिका पाण्डेय, शशांक तिवारी, अभिषेक द्विवेदी व दूसरे का जीनू हसन, आदित्य द्विवेदी, मोहित कुमार ने किया। प्रदीप गुप्ता, शशंक गुप्ता, ईनदु गुप्ता, सुप्रिया शर्मा, नरेन्द्र मिश्र रहे।