विश्व मृदा दिवस पर बच्चों को दी जानकारी

गोण्डा । विश्व मृदा दिवस पर सोमवार को झंझरी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दर्जीकुंआ पर वार्डेन कुसुम शुक्ला ने बालिकाओं को मृदा दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं के बीच पृथ्वी, मृदाऔर जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता भी करायी। बेहतर मृदा संरक्षण के उपाय भी बच्चियों ने पोस्टर के माध्यम से समझाया। स्वच्छता और पर्यावरण के संरक्षण के बारे में भी चर्चा की गयी। करुणातिवारी, राम कुमार, किरन वर्मा, आरती, प्रेमलता, सन्तों, रश्मि श्रीवास्तव रहीं ।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु