विदाई समारोह में भावुक हुए एडी बेसिक

गोण्डा। डायट दर्जीकुंआ पर शनिवार को हुए  सेवानिवृत होने पर अपने विदाई समारोह में  डायट प्राचार्य व एडी बेसिक विनय मोहन वन भावुक होगये। उन्होंने अपने गोण्डा डायट के सेवा काल को सबसे अच्छा माना। यहां मिले सम्मान को याद करके वे भावुक हो गए। विदाई समारोह में उप प्राचार्य जय प्रताप सिंह ने उन्हे गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। सेवानिवृत प्रवक्ता वीके पाण्डेय ने शाल देकर सम्मानित किया। संचालन प्रवक्ता ज्ञान बहादुर ने किया।  डायट गोण्डा प्राचार्य, बीएसए, एडी बेसिक व डायट प्राचार्य बलरामपुर जैसे जनपद व मण्डल के अनेकों महत्वपूर्ण पदो पर  कार्य करचुके है। शनिवार को विनय मोहन वन सेवानिवृत होगये। इस विदाई समारोह में अवनीश पाण्डेय, रघुनाथ पाण्डेय, डा संतोष यादव, राकेश तिवारी, दिवाकर मिश्र, अमित मिश्र, रेनू राव, सुनील आनन्द, ओमकार, गणेश कुमार, राम तेज वर्मा रहे।


नेक्स्ट मीडिया यूट्यूब चैनल को like, subscribe और share ज़रूर करें 

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु