गोण्डा के लाल को मिला सम्मान, खुशी की लहर

गोण्डा : शहर के फैजाबाद रोड़ स्थिति जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज के रसायन विज्ञान के शिक्षक सुभाष चन्द्र जयसवाल के बेटे डा अरविन्द कुमार जयसवाल डीएम कार्डियालोजी को लखनऊ के  केजीएमसी के कैम्पस में स्थिति अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेन्टर में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया है। गोण्डा के लाल को मिले इस सम्मान से जनपद वासियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी।उनकी माता मीरा जयसवाल बेटे की इतनी बड़ी सफलता से बहुत खुश हैं। 

आवास विकास कालोनी के निवासी डा अरविंद जयसवाल की प्रारम्भिक शिक्षा बहराइच रोड़ के सिटी मान्टेशरी स्कूल से हुई है। उन्होंने एमबीबीएस कानपुर मेडिकल कालेज व एमडी मेडिसिन आगरा मेडिकल कालेज और डीएम कार्डियालोजी केजीएमयू से पूरा किया है। शुक्रवार को हुए दीक्षान्त समारोह में उप मुख्यमन्त्री व स्वास्थ्य मन्त्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में राज्यपाल ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया है। जीआईसी के प्रिंसपल अरुण कुमार तिवारी, माध्यमिक शिक्षक संगठन के जिला मंत्री  राधा मोहन पाण्डेय, एससी पाठक, डा एहसान अहमद, डा डीके राव, जिगर के प्रधानाचार्य रफीउल्लाह, बदरुद्दीन, मन्जूर अहमद, फारुकी ने खुशी जताई है।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु