अच्छी तालीम से ही हर तरह की कामयाबी मुमकिन :मौलाना हम्माद
गोण्डा : अच्छी तालीम से ही सभी तरह की कामयाबी मुमकिन हो सकती है। अच्छी तालीम हांसिल करके ही हम सब देश, समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं। तालीम के बिना तो आदमी अच्छा इन्सान भी नहीं बन सकता है।
यह बातें बुधवार को खोरहंसा के मुगलजोत के मदरसा कुल्लियतुल कुरआन में दस्तार बंदी के प्रोग्राम में मुरादाबाद से आये मौलाना हम्माद रजा ने कही। उन्होंने कहा कि पैगम्बर - ए - इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब ने तो तालीम हांसिल करने के लिए बहुत जद्दोजहद करने का हुक्म दिया है। उन्होंने तालीम हांसिल करने के लिए. चीन तक जाने की बात कही थी। उस वक्त चीन का सफर करना बहुत ही दुर्लभ माना जाता था। मौलाना ने कहा कि घर - परिवार हो या देश - प्रदेश अशिक्षा और अज्ञानता ही बुराइयों की वजह बनती है। उतरौला से आये मौलाना मुहीबुल हक ने हजरत मोहम्मद (स. अ. ) के जीवन और आदर्शों के बारे में बयान किया। शहर के मीनाशाह के मोहम्मद सईद मीनाई के सरपरस्ती में होरहे इस प्रोग्राम में मदरसा के संस्थापक मौलाना ताज मोहम्मद बगदादी ने मदरसा के 12 बच्चों को दसतारबंदी का प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने बच्चों का परिचय महमानों से कराया। कारी निसार अहमद, अफजाल अहमद, मौलाना अब्दुल वहीद, कारी इलियास, इबरार अहमद, माज सिद्दीकी, मौलाना हारुन, मोहम्मद सऊद मिस्बाही रहे।


Comments
Post a Comment