तिरंगे के साथ निकला बारह रबीउल अव्वल का जुलूस


गोण्डा : पैगम्बर - ए - इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन बारह रबीउल अव्वल का जुलूस देश की आन - बान और शान तिरंगा के साथ निकाला गया। जुलूस - ए - मोहम्मदी झंझरी के पूरेतिवारी ग्राम पंचायत के मस्जिद से निकाला गया। मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद मारुफ और मौलाना मोहम्मद अकरम की अगुवाई में निकाला गया। जुलूस पूरेतिवारी गांव से फैजाबाद रोड़ से पाण्डेयपुर बाजार और फिर खोरहंसा बाजार, सरायजरगर, जमुनियाबाग बाजार तक गया। प्रधान प्रतिनिधि पुरेतिवारी सोनू, गुड्डू, मोहम्मद नईम, आसिफ बीडीसी, नक्कू, अनीस ठेकेदार, सिद्दीक,  मोहम्मद सईद, सलीम, बाबू इदरीशी, अब्दुल कलाम ईदरीशी रहे।
वहीं दूसरी तरफ मुगलजोत ग्राम सभा से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। चिश्तीपुर, जमुनियाबाग बाजार होते हुए खोरहंसा, नियाजी मोहल्ला, मालीटोला होते हुए प्राथमिक विद्यालय खोरहंसा में समाप्त हुआ। इकबाल वकील, अफसार अहमद, छोटू नेता, सिराज अहमद, कययूम शेख, माज सिद्दीकी,  महमूद खां, मोहम्मद तारिक खां, ताज, पुत्तन भाई, परवेज अहमद, असलम खां रहे।
कड़ी सुरक्षा के बीच निकला जुलूस - - -
बारह रबीउल अव्वल का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। कोतवाल देहात महेन्द्र कुमार सिंह स्वयं सुरक्षा की कमान ंभाले हुए थे। पूरे जुलूस के दौरान सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमण करते रहे। चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह, एसआई राजकिशोर, सर्वजीत गुप्ता, नागेन्द्र यादव, सतेन्दर कुमार, रैहित रहे।
by next media 

ब्यूरो रिपोर्ट नेक्स्ट मीडिया, गोण्डा





Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु