बीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण
गोण्डा : निपुण भारत, डीबीटी व कायाकल्प की जमीनी हकीकत जानने के लिए बीईओ हर्षित पाण्डेय ने शुक्रवार को नगवा न्याय पंचायत के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीईओ ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोनियनपुरवा, प्राथमिक विद्यालय बनकसिया, चेतपुर, प्राथमिक विद्यालय लोढियाघाटा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अचलपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थियों और किसी कारण से डीबीटी में छूटे हुए विद्यार्थियों की जानकारी शिक्षकों से ली। उन्होंने छूटे विद्यार्थियों को जल्द डीबीटी के माध्यम से लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक निर्देश अध्यापकों को दिया। मुख्य विकास अधिकारी के विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर सख्त निर्देश पर भी अध्यापकों से चर्चा की। उन्होंने निपुण भारत के लक्ष्य को समय से पूरा करने का निर्देश सभी अध्यापकों को दिया। शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिए बीईओ ने बच्चों से गणित के प्रश्नों को ब्लैक बोर्ड पर लगवाया। हिन्दी और अंग्रेजी के पुस्तकों को छात्रों से पढ़वाया। विद्यालय स्वच्छ और आकर्षक दिखे इसके लिए उन्होंने शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी शिक्षकों को विद्यालय में पौधा लगाने की सलाह दी।


Comments
Post a Comment