प्रतापगढ़: देल्हूपुर की अंकिता सिंह ने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल

प्रतापगढ़। जिले के देल्हूपुर बाजार निवासी प्रयागराज एसटीएफ के उपनिरीक्षक अनिल सिंह की सुपुत्री अंकिता सिंह ने गत 24 से 26 अक्टूबर तक गुजरात के उका तारासाडिया यूनिवर्सिटी बारडोली न्यू सूरत गुजरात में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की उपस्थिति में 14 वीं अंतर्राष्ट्रीय कूडो टूर्नामेंट में अंकिता सिंह ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर अपने परिजनों, अपने गांव देल्हूपुर का नाम जिला, प्रदेश और देश में रोशन कर दिया। 

              फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के हाथों पुरस्कृत अंकिता सिंह की इस उपलब्धि पर परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने बेटी अंकिता सिंह को शुभकामनाएं दी हैं।

           उल्लेखनीय है कि अंकिता सिंह इससे पूर्व भी कई अन्य प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। उक्त जानकारी अंकिता सिंह के भाई सूरज सिंह ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु