बाइक ने मारी बाइक को टक्कर, एक घायल
गोण्डा : 13 अक्तूबर 2022 ! अयोध्या गोण्डा हाईवे पर पांचपुला के पास बाइक सवार को दूसरे बाइक ने टक्कर मार दी। घायल ने स्थानीय निजी डाक्टर से इलाज कराया।घटना स्थल के चन्द कदम दूर सदभावना चौकी पुलिस सूचना के बाद भी वहां नहीं पहुंच सकी।
थाना वजीरगंज के सहिबापुर निवासी अकबर अली कोतवाली देहात के ग्राम अकमा अपने बेटी के घर शादी समारोह में जारहे थे। जब वे अयोध्या हाईवे के ठाकुर द्वारा के पास पांचपुला पहुंचे। तेज रफ्तार बाइक सवार ने बगल से टक्कर मार दी। बाइक के साथ अकबर अली हाईवे पर ही गिर गये। उनके सर, हाथ व पैर में चोट आयी है। गनीमत रही कि उसी समय कोई वाहन हाईवे पर नहीं आया वर्ना बड़ा हादसा होसकता था। एक राहगीर ने अपने मोबाइल से उनके घर फोन किया। परिवार वाले घर से आये तब जाकर उन्हें स्थानीय निजी डाक्टर के पास लेगये। चन्द कदम दूर सद्भभावना चौकी पुलिस सूचना के बाद भी नहीं पहुंच सकी।

Comments
Post a Comment