प्रधानाध्यापिका के बेटे का नीट में सेलेक्शन


गोण्डा : झंझरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरेतिवारी की प्रधानाध्यापिका जाहां आरा खानम का बेटा अदनान खां ने डाक्टर बनने वाली  नीट  प्रतियोगी परीक्षा को पास किया है। अदनान को 720 में से 647 अंक मिले हैं। जानकारों का कहना है कि अच्छे मेडिकल कालेज में एमबीबीएस मिलेगा। अदनान ने शुरु से  शहर के फातिमा इण्टर कालेज में पढ़ाई की है। शहर के मोहल्ला महराजगंज निवासी अदनान की माता जहां आरा खानम पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरेतिवारी की प्रधानाध्यापिका है। पिता अकरम अली खां शहर के एक निजी बैंक में कैशियर है। शिक्षक राजेन्द्र प्रकाश तिवारी, बांके प्रसाद मिश्र, वीर विक्रम सिंह, जाकिर हुसैन खां, डा सादिर खां, असलम एडवोकेट, पंकज सिंह, रियाज अहमद, इसशाद, शालिनी, तता तिवारी ने बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु