पुलिस की सूझबूझ से नवजात शिशु मां को मिला


गोण्डा ।पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के कारण तीन माह का नवजात शिशु मां को वापस मिल गया। बच्चे का पिता ही चुपके से बच्चे को लेकर भागा जारहा था। बच्चे की मां ने शोर मचाया पुलिस तत्काल घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्परता दिखाई। पुलिस ने दो किमी दूर बच्चे के साथ पिता को दौड़ा कर पकड़ा।

वजीरगंच बाजार निवासी राहुल गुप्ता पुत्र पवन गुप्ता की शादी मोतीगंज थाना के कहोबा चौराहा निवासी अन्नू गुप्ता की लड़की सपना गुप्ता से हुई है। सपना के तीन माह का एक बच्चा भी है।  पति - पत्नी राहुल और सपना के बीच कुछ समय से विवाद चलरहा है। जिसके कारण सफना अपने नवजात शिशु के साथ अपने माता पिता के घर कहोबा रहरही है। बताया जाता है कि बुधवार शाम राहुल अपने बाइक से कहोबा अपने पत्नी से मिलने के बहाने आया। कुछ देर बाद बिना सपना को बताए नवजात शिशु को लेकर चुपके से घर से बाहर आया। कहोबा से डुमरियाडीह की ओर जाने वाले एक दूसरे बाइक सवार से लिफ्ट लेकर वजीरगंज के लिए बच्चे के साथ भागा। बच्चे को घर मे न देख बच्चे की मां शोर मचाने लगी। मामला कहोबा चौकी के ठीक सामने का था। उस समय मोतीगंज के थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ चौकी पर बैठे थे। उन्होंने घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्परता दिखाई। बच्चा लेजारहे पिता का पीछा करने का निर्देश दिया। चौकी के एसआई प्रमोद कुमार सिंह व मोनू यादव ने दो किमी दूर जाचुके राहुल को बच्चे के साथ पकड़ा लिया। परिवार वालों को बुलाकर पूरी जानकारी ली।एससो प्रबोध कुमार ने बताया कि राहुल चूंकि अपनी बाइक छोड़ गया था इसलिए वह बच्चे के साथ कुछ भी कर सकता था। उन्होंने कहा कि वापस आकर बच्चे को सपना से मांगता और नाटक करता। मामला गम्भीर होसकता था। इस मामले की क्षेत्र में पुलिस की सराहना हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु