प्रशिक्षण में सामाजिक रुढ़िवादिता खत्म करने पर दिया जोर

गोण्डा : बीआरसी पर होरहे तीन दिवसीय सेल्फ स्ट्रीम प्रशिक्षण में अंतिम दिन प्रशिक्षण प्रदीप शुक्ला और विनीता कुशवाहा ने शिक्षकों को सामाज से सामाजिक रुढवादिता समाप्त करने का अहवान किया। उन्होंने कहा कि समाज में रंग - रुप, जेनडर, शारीरिक बनावट के आधार पर भेद-भाव किया जाता है। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने उन्हीं सामाजिक बुराइयों को खत्म करने पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अध्यापकों को समाज से हर प्रकार से बुराइयों को खत्म करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। पोस्टर, वाद-विवाद व अनेक प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण के उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाने के लिए अध्यापकों को तैयार किया गया। यह प्रशिक्षण पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को दिया जारहा है। इस दौरान आशीष द्विवेदी, प्रेमलता सिंह, आनन्द देव सिंह, कन्हैया लाल मौर्य, राजनाथ मिश्र, अवनीश, उमा देवी, मन्जू गुप्ता, उषा, सुष्मा देवी, कुसमावती देवी रहीं।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु