गोण्डा: नम आँखों के साथ निकला मोहर्रम का पहला जलूस
गोण्डा: गोण्डा के अकबरपुर गाँव मे आज 1 मोहर्रम का जलूस निकला गया जो छोटे इमामबारगाह से बड़े इमामबारगाह तक बड़े खुलूस व एहतेराम के साथ निकाला गया जहाँ सुरक्षा के मद्देनजर जमुनियाबाग चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह के नेत्र्तव में बड़ी तादाद में पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही ! आपको बता दे के ये जलूस लगभग 78 वर्षो से निकलता आरहा है। जलूस का पूरा एहतेमाम सय्यद साबिर हुसैन साहब की जानिब से रहा जहां नज़र ए मौला का भी एहतेमाम रहा !
मजलिस को मौलाना मनाज़िरूल हसनैन ने खिताब फरमाया बाद अस मजलिस नौहाख्वानी व सीनाजनी करते हुए जलूस इमामबारगाह में पहुँचा। अंजुमन यादगारे हुसैनी के साहिबे बयाज जनाब इरशाद हुसैन ने "मेरा हिंदुस्तान है मेरा हिंदुस्तान" नौहे को बहोत खूबसूरत अंदाज़ में पढ़ा साथ ही साथ शज़मान मिर्ज़ा ने भी सोज़ख़्वानी किया! मक़मी अंजुमन यादगारे हुसैन के साथ साथ बैरूनी अंजुमन खुराहसान, गोण्डा शहर, बनवरया ने भी नौहाख्वानी व सीनाज़नी कर के पैग़म्बर मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन अलिस्सलाम का पुरसा दिया !
Report : Zaheer Abbas (Next media)


Comments
Post a Comment