भटके हुए बालक को पुलिस ने किया परिवार के सुपुर्द

गोण्डा :  परिवार वालों से नाराज होकर  घर से भाग जाने वाले 13 वर्षीय अनुराग जयसवाल को बड़ी मशक्कत के बाद पांचवे दिन पुलिस ने परिवार वालों के सुपुर्द किया। बालक को सुरक्षित पाकर माता पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र में लोग सराहना कर रहे हैं।

    कोतवाली देहात के दर्जीकुंआं चौकी क्षेत्र में के भवनियापुर विसेन गांव का अनुराग जयसवाल अपने परिवार वालों से बातों बातों में नाराज होकर घर से भाग गया था। बहुत देर तक घर वापस न आने के कारण घर वाले बहुत परेशान हुए। आस पास के गांवों में परिवार वालों ने अनुराग के बारे में पता किया। रिश्तेदारों के यहां भी पता किया पर उसका कहीं सुराग नहीं मिल। पिता गिरधारी लाल ने कोतवाली देहात मे बालक के गायब होने की सूचना दी। आपरेशन मुस्कान व एसपी संतोष मिश्र के सख्त निर्देश पर दर्जीकुंआं चौकी व कोतवाली की पुलिस तत्काल हरकत में आयी। पुलिस ने इसमामले में सोसल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल किया।मंगलवार को चौकी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता को स्टेशन से फोन पर अनुराग के घूमने की सूचना मिली। चौकी प्रभारी अजय राजभर के साथ वहां पहुंचकर बच्चे को चौकी ले आये। सकुशल बच्चे को परिवार के सुपुर्द किया। बच्चे के पिता गिरधारी लाल व माता गुडिया ने पुलिस को धन्यवाद दिया। स्थानीय पुलिस की क्षेत्र के लोग सराहना कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु