डायट पर योग शिविर का आयोजन हुआ


गोण्डा : डायट दर्जीकुंआं पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी की अगुवाई में प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा सौमित सिंह ने सभी को योगाभ्यास कराया। प्राचार्य श्री तिवारी ने योग की विशेषताएं लोगों को बताईं। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से शरीर रोगों से दूर रहता है। हमारा शरीर मजबूत और स्वस्थ्य रहता है। प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, मोहम्मद शरीफ, रेनू राव, अमित मिश्र, ओमकार नाथ, संदीप, राम तेज वर्मा, सीमाक्षी सिंह, संतोष यादव, गनेश कुमार रहे ।




Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु