कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम

गोण्डा : पूर्व विधायक जलील  खां की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय एकता कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।रविवार को जिला पंचायत सदस्य अजमल जलील व जफीर अहमद ने पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत की। पहली कुश्ती मुकेश पहलवान बहराइच व मेहदावल के पहलवान विशाल के बीच हुआ। निर्णायक की भुमिका निभाने वाले सत्रोहन राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश व बिहार के दो दर्जन से अधिक पहलवान अपने कुश्ती का करतब दिखाएंगे। गोण्डा जनपद के मशहूर पहलवान सईद ने सभी पहलवानों को कुश्ती के नियम कानून बताइए व पहलवानों का परिचय लोगों से कराया। अतिथियों के स्वागत के बाद पहलवानों ने अपने कुश्ती के कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया। लोगों ने तालियां बजाकर पहलवानों का हौसला बढ़ाया। अहमद पहलवान, मेराज खां, शाहिद खां, सुनेद खान, छोटू, नसीर पहलवान, बबलू, कदीर, कमलेश, मनोज रहे ।




Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु