चोरी की तहरीर लेकर भटक रहा पीड़ित


गोण्डा : इण्टर कालेज में हुए चोरी की तहरीर लेकर पीड़ित प्रबंधक 15 दिन से एफआईआर दर्ज करवाने के लिए दर दर भटक रहा है। खोरहंसा चौकी पुलिस पीडित को हर दिन मीठी गोली देरही है।

कोतवाली देहात के खोरहंसा चौकी क्षेत्र फिरोजपुर ग्राम पंचायत के बाबा इण्टर कालेज में 15 दिन पहले चोरों ने कालेज के दो कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा चार कम्प्यूटर, एक लेपटाप, एलईडी टीवी, प्रिंटर, साउंड सिस्टम, कालेज का एसआर रजिस्टर, मानीटर, इन्वर्टर मशीन व बैटरी चोर उठा लेगये। कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी चोरों ने छेडछाड़ की है। प्रबंधक अब्दुल्ला शेख ने  खोरहंसा चौकी पर चोरी की तहरीर दी। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं किया है। चौकी प्रभारी केके सिंह सिर्फ पीड़ित को लालीपाप ही देरहे है। कोतवाल देहात मनोज पाठक से सम्पर्क किया गया पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु