बुनियादी शिक्षा पर हुई विस्तृत चर्चा

गोण्डा : निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षयता और संख्या ज्ञान पर रविवार को शुरु हुए महात्मा बुद्ध उच्तर माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षण और अध्यापकों के बीच विस्तार से चर्चा हुई।  प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग जिले स्तर पर डायट दर्जीकुंआं की टीम व  राज्य स्तर पर सीमेट द्वारा की जा रही है। प्रशिक्षण का प्रारंभ अनीता रानी और गीता देवी के द्वारा ईश वंदना से किया गया।  ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता एवम ए आर पी  धीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार मौर्य, घनश्याम मौर्या, संजय कुमार, गंगेश्वर प्रसाद ने प्रशिक्षण के मुख्य दक्षताएं ,बुनियादी गणित, गणित की प्रकृति,संख्या पूर्व अवधारणा,गणित किट, पोस्टर चार्ट,गणित के संसाधनों को उपयोग, बच्चे के सीखने की वर्तमान स्थिति, सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव,  बिंदुओं पर सभी प्रतिभागियों के साथ वृहद चर्चा की । प्रशिक्षकों ने कक्षा कक्ष को बच्चों की दुनियां से जोड़ना,पूर्व ज्ञान और अनुभव का इस्तेमाल, कक्षा में सौहार्दपूर्ण वातावरण,समूह कार्य का महत्व, बातचीत के मौके, चित्र पर चर्चा, कविता कहानी से सीखना आदि पर सभी प्रतिभागियों के साथ चर्चा की। प्रशिक्षण में ज्योतिष्मा मिश्रा,पल्लवी पटेल,तृप्ति केवलानी,अंजलि राय,स्नेहा आप्टे,दिव्य ज्योति,नंदिनी सिंह, शिप्रा साहू, अनीता चौरसिया,अतुल पाल,अरुण कुमार सिंह,शिव कुमार,मोहर कुमार सिंह, राकेश सिंह,सोनिया पांडेय,गोल्डी यादव,खुशबू सिंह,रमाकांत,श्री चंद जायसवाल,सुधांशु मिश्रा,मोहम्मद आसिफ, अशोक कुमार श्रीवास्तव रहे।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु