अतुल को मिला डायट प्राचार्य का प्रभार


 गोण्डा। डायट दर्जीकुंआं पर वरिष्ट प्रवक्ता रहे अतुल कुमार तिवारी को डायट दर्जीकुंआं के प्राचार्य का प्रभार दिया गया है। शनिवार को उन्होंने डायट पहुंच कर पद भार ग्रहण किया। उन्होंने डायट प्रवक्ता व कर्मियों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी कार्य समय से निपटाने के लिए सभी को निर्देश दिया है।

मूल रुप से जनपद अम्बेडकर नगर के  अकबरपुर बरियावन बाजार निवासी श्री तिवारी इणटरमीडिएट की शिक्षा अकबरपुर से व पीजी मानव विज्ञान विषय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है। प्रवक्ता ज्ञान बहादुर, मोहम्मद शरीफ, हरेन्द्र कुमार, रेनू राव,  ओमकार नाथ चौधरी, वजीरगंज के बीईओ हर्षित पाण्डेय, संतोष यादव, अमित मिश्र, दिवाकर मिश्र, सुधीर कुमार, वार्डेन किरन वर्मा ने खुशी जताई है।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु