हजरत इमाम हुसैन के सफर की याद में मजलिस आज

 


लखनऊ। हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. के सफर की याद में कर्बला दियानुतद्दौला में दो मार्च को शाम मजलिस होगी। मजलिस को मौलाना एजाज अतहर खिताब करेंगे। इसके बाद कर्बला परिसर में जुलूस की जियारत करायी जायेगी। इसी दिन दरगाह हजरत अब्बास अ.स. रुस्तम नगर में अलविदाई मजलिस को मौलाना यासूब अब्बास खिताब करेंगे। महिलाओं की मजलिस दोपहर इमामबाड़ा कसरे हसनैन काजमैन रोड में होगी जिसे जाकिरा मरजिया बेगम खिताब करेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु