नगर निगम जोन-7 कार्यालय में सहायक नगर आयुक्त एवं व्यापारियों के मध्य हुई बैठक

 


उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नगर निगम जोन 7  के अधिकारियों के मध्य नगर निगम जोन 7 इंद्रा नगर कार्यालय में एक बैठक हुई बैठक में उत्तर प्रदेशआदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता भी मौजूद रहे 

बैठक में भूतनाथ बाजार एवं नीलगिरी मार्केट, इंदिरा नगर के व्यापारियों ने अपनी अपनी बाजार की समस्याएं उठाई 

भूतनाथ मार्केट अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने सहायक नगर आयुक्त को  समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा 

भूतनाथ के व्यापारियों ने बेबीयन रेस्टोरेंट से सेंट डोमिनिक रोड पर नालियों के ऊपर लगे पत्थरों के टूटे होने के कारण ग्राहकों एवं नागरिको के चोटिल होने की शिकायत करते हुए नालियों पर पत्थर लगवाने की मांग की तथा भूतनाथ मार्केट की सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने की  मांग की 

भूतनाथ मार्केट में महिला ग्राहकों की सुविधा के लिए शीघ्र ही पिंक टॉयलेट बनवाए जाने की मांग भी  व्यापारियों ने सहायक नगर आयुक्त से की तथा भूतनाथ मार्केट के सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की भी मांग की 

नीलगिरी मार्केट इंदिरा नगर के प्रभारी उदयभान यादव ने नीलगिरी मार्केट में नाली के चोक होने की शिकायत की तथा खराब सड़कों को भी बनवाने की मांग की सहायक नगर आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा सिंह ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए तथा व्यापारियों से भूतनाथ मार्केट के कूड़ा प्रबंधन में एवं साफ सफाई हेतु सहयोग की भी अपील की बैठक में नगर निगम के जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह, कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा,सहायक अभियंता संजय पाण्डेय,

सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर डॉक्टर राकेश वर्मा /बृजेश प्रजापति /विजेता द्विवेदी/देवेन्द्र वर्मा उपस्थित सहित कई अधिकारी मौजूद रहे तथा भूतनाथ आदर्श अध्यक्ष कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद बंसल, वरिष्ठ महामंत्री अरशद सफी पुरी, महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार ,उपाध्यक्ष रवि राजपूत, उपाध्यक्ष सौरभ अरोड़ा, नीलगिरी मार्केट प्रभारी उदय भान यादव आदि मौजूद रहे !

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु