इराक में अमेरिकी दूतावास पर बड़ा हमला, ईरान से दागी गईं 12 मिसाइलें, एक के बाद एक हुए कई धमाके और लगी भीषण आग

इराक (Iraq) के इरबिल में स्थित अमेरिकी दूतावास पर 12 मिज़ाइल दागी (Missiles Fired on US Consulate) गई हैं. इस बात की जानकारी अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों ने दी है. अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इरबिल शहर पर ये मिसाइलें पड़ोसी देश ईरान (Iran) से दागी गई थीं. इराक और अमेरिका दोनों की ही तरफ से इस मिसाइल हमले को लेकर बयान जारी किया गया है. एक दूसरे अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही कोई हताहत हुआ है.

इराक के अधिकारियों ने कहा कि कई मिसाइलों ने अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाया है. दूतावास की ये इमारत नई है और हाल में ही यहां स्टाफ शिफ्ट हुआ है. अमेरिकी अधिकारी ने पहचान ना बताने की शर्त पर कहा कि अभी ये पता नहीं चल सका है कि कुल कितनी मिसाइल दागी गई हैं और उनमें से कितनी लैंड हुईं. ये घटना आधी रात के तुरंत बाद हुई है और इसमें भारी नुकसान होने की आशंका भी है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं.

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु