हिंदुस्तानी ज़ायरीन को करबला जाने की अनुमति दी जाये - मौलाना कल्बे जवाद

 


लखनऊ : शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिख कर मांग की है कि हिंदुस्तानी ज़ायरीन को करबला जाने की अनुमति दी जाये और हिंदुस्तान की सरकार इस सिलसिले में इराक़ी सरकार से बात करे ताकि हिंदुस्तानी ज़ायरीन चेहलुम के मौक़े पर करबला की ज़ियारत से महरूम न रहे सके। आपको बता दे के covid 19 के मद्देनजर अरबइन इराक़ पिछले साल ज़ायरीन ज़ियारत से महरूम रहे थे !

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु