स्कूल में में मनाया गया मीना का जन्म दिन
गोण्डा : शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज के कम्पोजिट विद्यालय भरहापारा में शुक्रवार को मीना का जन्म दिन मनाया गया। शिक्षिका सोनिया सिंह ने बालिकाओं को मीना के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यालय की छात्राओं को मीना के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। विद्यालय की पावर एंजिल छात्रा मोहिनी मिश्रा ने केक काटा और सभी अध्यापक और विद्यालय के बच्चों ने उसे जन्म दिन की बधाई दी। छात्रा काजल, आंचल, सोनम, पूजा, सलोनी ने पावर एंजिल मोहिनी मिश्रा को उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक नूर मोहम्मद, सोनिका शुक्ला, बृजलाल यादव, नीता सिंह, ज्योति सोनी रहीं।
वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनहा मझरेती में भी मीना का जन्म दिन मनाया गया। मीना के जीवन के अनेकों गुणों को अपनाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक रवीन्द्र शुक्ला, सतेन्द्र रावत, संदीप पटवा, सर्वेश मिश्र, श्रीमाली रहीं ।

Comments
Post a Comment