टायर फटने से टाटा ट्रक बोलेरो सहित खाई में गिरी
जौनपुर। थाना कोतवाली के सिपाह पुलिस चौकी अंतर्गत होटल रिवरव्यू के सामने पटरी पर एक बोलेरो खड़ी थी, आजमगढ़ रोड की तरफ से महाराष्ट्र की एक मिनी ट्रक 709 जिसमें सूरन लगा हुआ था, अचानक उसका टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर के बोलेरो को टक्कर मारते हुए नीचे खाई में गिर गई।
गनीमत यह था कि बोलेरो में कोई व्यक्ति बैठा नहीं था, वर्ना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ट्रक के खलासी ड्राइवर को कोई भी गंभीर चोटें नहीं आई, मामला थाना कोतवाली के संज्ञान में है। यह घटना रात्रि लगभग 12 बजे की है

Comments
Post a Comment