संकुल बैठक में बीईओ ने बताई शासन की मंशा
गोण्डा। बीईओ मुकेश नारायण मिश्र ने संकुल के मासिक बैठक में शिक्षकों को सरकार और बेसिक शिक्षा विभाग के मंशा को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा को लेकर बहुत गम्भीर है। सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण व विस्तृत शिक्षा मिले इसके लिए उन्होंने अध्यापकों से चर्चा की। बीईओ श्री मिश्र ने ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका उपलब्ध कराने के लिए अध्यापकों को निर्देश दिया। उन्होंने नगवा न्याय पंचायत में बेहतर काम करने वाले अध्यापकों की सराहना की। बैठक में राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक दयाशंकर प्रजापति, एआरपी घनश्याम मौर्य, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय कुमार, अशोक मौर्य, प्रदीप सिंह, आरती उपाध्याय, सत्य प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद अजमल, एहसान रसूल, दिलीप कुमार वर्मा, देव नारायण रहे।
Team Next Media : Gonda

Comments
Post a Comment