छुट्टा सांड के हमले से वृद्ध किसान की मौत

जौनपुर।थाना जलालपुर अन्तर्गत छतारी गांव के निवासी हीरालाल सरोज पुत्र राजाराम उम्र 60 आज दोपहर मे अपने खेतो मे धान की फसल देखने गये तो उनके खेत मे छुट्टा सांड फसल को खा रहा था,जब वह खेत से सांड क़ो भगाने लगे तो गुस्से मे सांड ने उन्हें दौडा दौडा कर मारने लगा जिससे उनकी मौकै पर ही मौत हो गई।

     ग्रामीण व घर वालो जब पता चला तो भागकर खेत की तरफ गये और किसी तरह सांड को खेत से भगाया। परिजनों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी गई। मौके पर जलालपुर पुलिस पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर थाने लाकर विधिक कार्यवाही मे जुट गई !



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु