UP Board 10th 12th Result 2021: बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी, 97.88 फीसदी छात्र पास


UP Board 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार को बारहवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा की। बारहवीं कक्षा का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। सूबे के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया। बारहवीं कक्षा के छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। 

इस साल बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इस साल कुल 26,09,501 विद्यार्थियों में से 25,54,813 विद्यार्थी बारहवीं कक्षा में पास हुए हैं। इस साल बारहवीं कक्षा में 97.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट

प्रथम चरण: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

दूसरा चरण: यहां होमपेज पर ही आपको 12वीं कक्षा के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।

तीसरा चरण: जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।

चौथा चरण: इसके बाद आपका बारहवीं कक्षा का रिजल्ट खुल जाएगा।

पांचवां चरण: जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।


आधिकारिक वेबसाइट्स

छात्र इन आधिकारिक वेबसाइट्स के जरिए 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं।

results.upmsp.edu.in

upresults.nic.in

upmsp.edu.in


आपको बता दें कि इस साल 56,03,813 छात्रों ने यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया था। जिनमें से 26,09,501 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। पिछले साल बारहवीं के रेगुलर छात्रों का रिजल्ट 74.64 फीसदी रहा था और प्राइवेट स्टूडेंट का रिजल्ट 74.28 फीसदी रहा

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु