आम आदमी पार्टी इंकलाब लाएगी : मौलाना शरर नकवी

 


इलाहाबाद से पैदल चलकर लखनऊ आने वाले आम आदमी पार्टी के तमाम पदाधिकारी इस वक्त एक इंकलाब की सूरत में उभर रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री वंशराज दुबे जी 1 जुलाई से मुसलसल पैदल चल रहे हैं आज मोहनलालगंज तक इनका यह काफिला पहुंचा है यह रोजगार की लड़ाई है यह हिंदुस्तान में होने वाले हर इंसानी मामलात की लड़ाई है यह नौजवान अपनी हिम्मत और ताकत के साथ देश को बदलना चाहते हैं वह देश बनाना चाहते हैं के जिस देश का सपना हमारे पूर्वजों ने और जंगे आजादी में जान देने वालों ने देखा था हिंदुस्तान आजाद तो हो गया है मगर सिर्फ जुबानी आजादी है आज फिर प्रदेश और देश को ऐसी सरकार की जरूरत है जो बड़े-बड़े बिजनेसमैन लोगों के हाथों की कठपुतली ना हो बल्कि देश की आम जनता का विकास कर सके पूरे देश में अगर कोई पार्टी ऐसी है तो आम आदमी पार्टी है यह नौजवान पैदल चलकर जनता को यह संदेश दे रहे हैं कि हम अगर हुकूमत में आते हैं तो लोगों को रोजगार देंगे आम आदमी पार्टी वह पार्टी नहीं है की जो अपने प्रदेश के नौजवानों कोअयोग्य मानती है बल्कि हम देश के हर जवान को योग्य मानते हैं यह यात्रा सफल होगी हमारी शुभकामनाएं आम आदमी पार्टी के इन सारे पदाधिकारियों और समर्थकों को हमें उम्मीद है कि देश में फिर इंकलाब आएगा



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु