संभल मैं आप कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया
आम आदमी पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना शरर नकवी ने सभा को संबोधित किया!
संभल : संभल के सलमान पैलेस में सांसद संजय सिंह के संभल आगमन पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया सभा में आम आदमी पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना शरर नकवी व पार्टी के पद अधिकारी नेता उपस्थित रहे सभा को संबोधित करते हुए मौलाना शरर नकवी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जोकि शिया धर्मगुरु और इंटरनेशनल शायर भी हैं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि
मेरी तकरीर से घबराते हैं दुश्मन मेरे
मेरी आवाज ना सुनने की दुआ मांगते हैं
मैं हूं संजय मेरे बारे में यही काफी है
मुझसे बादल भी गरजने की अदा मांगते हैं
ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी ने 2022 के चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है आम आदमी पार्टी हर विधानसभा में 25000 कार्यकर्ता जोड़ने के लिए यूपी जोड़ अभियान चला रही है यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी नेताओं के साथ संभल में कार्यक्रम में शिरकत की आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली से संभल पहुंचे हसनपुर मार्ग पर कमर प्लेस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन एवं यूपी जोड़ो अभियान को संबोधित किया संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए वा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा की कहां आय अच्छे दिन किसके खाते में आए 1500000 संजय सिंह का आप कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तरीके से स्वागत किया संजय सिंह ने कहा कि आप सरकार जिस तरह दिल्ली में बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा के लिए काम कर रही है हम वादा करते हैं कि यूपी में सरकार बनने पर उससे ज्यादा काम करके दिखाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन पर चलते हुए पार्टी पूरे तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी मिशन 2022 भी हम पूरी ताकत के साथ जीत कर यूपी में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएंगे इस बीच सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से भी वार्ता की कार्यक्रम के बाद वह जिलाध्यक्ष काशी खान के निवास एवं कार्यालय पंजू सराय पहुंचे थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के कस्बा सिरसी में भी सांसद संजय सिंह जी का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया सिरसी में भी उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की इस मौके पर सिरसी के जिला सचिव बीजेपी दानिश सिरसिवी ने बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा तथा इसके अलावा हजारों की तादाद में लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा इस मौके पर हजारों की तादाद में आप कार्यकर्ताओं ने सभा में शिरकत की इस मौके पर काशिफ खान,मुस्तफा जैदी,एतेशाम एहम्मद महामंत्री,जिला अध्यक्ष काशिफ़ ख़ान,मोहम्मद अली ,मोहम्मद हैदर,आदि लोग मौजूद रहे!

Comments
Post a Comment