पता पूछने के बहाने बुलाया और फिल्मी अंदाज में युवक को गोलियों से भूनकर हो गए फरार


गाजीपुर। सैदपुर थानाक्षेत्र के भितरी स्थित सियावां गांव में नृशंस हत्यारों ने खेत की जुताई करा रहे युवक को फिल्मी अंदाज में गोलियों से भून दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद गांव में बवाल हो गया। जिसके बाद पहुंचे सैदपुर कोतवाल राजीव सिंह ने परिजनों व ग्रामीणों को किसी तरह समझाया बुझाया और करीब 2 घण्टे बाद शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये। अस्पताल में ही पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

       भिखईपुर निवासी अकरम 22 पुत्र सरफुद्दीन ट्रैक्टर चलाता था। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे वो सियावां इंटर कॉलेज के बगल में पूर्व ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र यादव के खेत की जुताई करा रहा था। तभी वहां बाइक से मुंह बांधकर दो बदमाश पहुंचे और अकरम को पास बुलाया। अकरम को लगा कि पता पूछने को कोई राहगीर बुला रहा है। जिसके चलते वो वहां गया और तभी दोनों बदमाशों ने असलहा निकालकर उसे फिल्मी अंदाज में गोलियों से भून दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

        प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसे करीब 13 गोलियां मारी गईं थीं और वो पेट से ऊपर हर जगह लगी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि 7 गोलियां लगी हैं। गोलियों से उसके सिर के चिथड़े उड़ गए थे। घटना के बाद परिजनों ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया। इसके बाद बवाल होने लगा। मौके पर पहुंचे कोतवाल राजीव सिंह ने समझा बुझाकर शव को कब्जे में लिया और करीब 8 बजे शव लेकर सीएचसी आये। यहां पंचनामा हुआ और शव पोस्टमार्टम को ले जाने लगे तभी यहां भी शव रोकने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दबाव देकर शव को पोस्टमार्टम को पहुंचाया।

     घटना के मामले में परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी थी। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। मृतक 3 भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या पुरानी रंजिश में हुई है। वहीं जिस तरह से गोलियां मारी गयी हैं, देखकर लग रहा था कि उनकी खुद की रंजिश रही होगी।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु