जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
जम्मू काश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है। कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी है कि पुलवामा के हंजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेरा है। इसके बाद दोनों ही तरफ से फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल और पुलिस की एक टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। दरअसल सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतकंवादी छिपे हुए हैं, जिसके बाद छिपे आतंकियों की तलाश में यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान जैसे ही सुरक्षा बल, आतकंवादियों के संदिग्ध ठिकाने पर पहुंचे आतंकियों ने उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने वहां मोर्चा संभाला। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से भारी फायरिंग हुई है।

Comments
Post a Comment