संचारी रोगों पर अंकुश के लिए शुरू हुई जागरूकता रैली
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोगों के रोकथाम हेतु दिनांक 1जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जन जागरूकता प्रभातफेरी को आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
राज्यमन्त्री ने कहा कि इस अभियान में लोगो को जागरूक करने के साथ साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दवाई का छिड़काव व फागिंग जल जमाव न होने पाए।
जिससे संचारी रोगों को रोका जा सके। इस अभियान को नगर के साथ साथ ग्रामीण अंचलों मे भी चलाया जायेगा।
इस अवसर जिलाधिकारी मनीष वर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश सिंह, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया, राज्य मंत्री के मीडिया प्रतिनिधि सभासद मनीष श्रीवास्तव, संतोष मौर्य सभासद मौजूद आदि रहे।

Comments
Post a Comment