आम आदमी पार्टी देश की जरूरत: मौलाना शरर नकवी
अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मौलाना शरर नकवी
लखनऊ । दिल्ली राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी में आज लखनऊ के मौलाना शरर नकवी ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ सदस्यता ग्रहण कर ली । राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में गोमती नगर के पत्रकार पुरम स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए मौलाना शरर नकवी ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की जरूरत है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो मुद्दों से न भटकते हुए स्वास्थ्य की बात करती है चिकित्सा की बात करती है रोजगार की बात करती है । उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि आम आदमी पार्टी को बढ़ाया जाए ताकि देश का स्वास्थ्य महकमा शिक्षा महकमा और रोजगार का महकमा मजबूत हो सके। मौलाना शरर नकवी के साथ सांसद संजय सिंह की उपस्थिति में शहबाज अली जाफरी के अलावा तमाम लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली । इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मौलाना शरर नकवी अच्छे इंसान होने के साथ-साथ शायर भी हैं और वह अपनी शायरी के माध्यम से सोए हुए समाज को जगाने का काम करेंगे । संजय सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मौलाना शरर नकवी आम आदमी पार्टी के सिद्धांत पर चलते हुए देश में एकता भाईचारा बनाए रखने के लिए मेहनत करेंगे और पार्टी को बुलंदियों पर ले जाएंगे। मौलाना शरर नकवी के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले शहबाज अली जाफरी ने कहा कि उन्हें ये चिंता नहीं है कि उनके उन्हें पार्टी में कोई उच्च पद मिले बल्कि उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी में रहकर वो समाज की सेवा करें और जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करते हुए समस्याओं का निदान कराएं । उनका कहना है कि अब वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी और प्रदेश में बिजली पानी और स्वास्थ्य की सेवाएं आम जनता को दिल्ली की तरह से ही राहत देने वाली होंगी। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि आम आदमी पार्टी का वर्चस्व उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है और आम आदमी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनने के बाद यह तय है कि प्रदेश के 23 करोड़ लोगों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत होगी उन्होंने कहा कि हम आदरणीय अरविंद केजरीवाल के आदर्शों पर चलकर देश और देशवासियों की सेवा निरंतर करते रहेंगे।
संवाददाता - ज़हीर अब्बास

Comments
Post a Comment