आरोप: पत्नी ने पति कि दूसरी शादी रोकी

 


बरेली के बरादरी छेत्र की रहने बाली एक महिला ने अपने पति के दूसरी शादी के सपने को पुलिस की मदद से तोड़ दिया, महिला ने बताया कि उसे अपने सूत्रों से सूचना मिली है कि उसका पति किसी मंदिर में दूसरी शादी कर रहा है, महिला ने तुरंत बरेली एसएसपी रोहित से सम्पर्क किया और अपने पति की दूसरी शादी रुकबाने की गुहार लगाई, महिला ने बताया कि बह दो बच्चों की माँ है अगर उसका पति दूसरी शादी कर लेगा तो तीन जिंदगीयो का भबिष्य बर्बाद हो जाएगा, एसएसपी ने मामले की गभीरता को देखते हुये शादी को रोकने के आदेश थाना बरादरी पुलिस को दिये, महिला थाना बरादरी पुलिस के साथ रॉयल बेकेट हाल पहुंची जहाँ शादी की तैयारी जोरों से चल रही थी, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सारी तैयारियां रुकवा दी, महिला अर्चना गुप्ता ने बताया कि उसका पति गौरब गुप्ता से उसकी शादी पांच साल पहले बरादरी छेत्र में हुई थी, मगर पति की हरकतों से बह पिछले दो साल से अलग बरेली से बाहर रह रही है और नोकरी कर बच्चों को पाल रही है, दो दिन पहले अचानक उसके किसी जानकार ने बताया कि उसका पति गौरब दूसरी शादी कर रहा है, तभी उसने बरेली पहुँच कर पुलिस अधिकारियों से संम्पर्क कर शादी रुकबाई, हालांकि पति गौरब पुलिस के हत्ते नही चढ़ा, एसएसपी बरेली रोहित ने गौरब गुप्ता का मोबाइल फोन सर्बिलायस पर लगबा दिया, लोकेशन पता लगते ही अर्चना बताया जाजायेगा।



Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु