मानसून ने दिया उत्तर प्रदेश में दस्तक



लखनऊः दक्षिण पश्चिम मानसून ने रविवार को उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है जिसके चलते राजधानी लखनऊ के अलावा पूवार्ंचल के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पूर्वी हिस्से में हवा के कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है और कई इलाकों में आज तेज रफ्तार हवाओं के साथ जोरदार बारिश से मौसम सुहावना हो गया। आंधी पानी का यह सिलसिला कम से कम अगले पांच दिनों तक जारी रहने के आसार हैं। इस अवधि में पूरब के कई इलाको में मध्यम से भारी बरसात का अनुमान है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाको में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है।

लखनऊ में रविवार शाम घने बादलो ने अपना डेरा डाल दिया और गोमतीनगर समेत कई इलाको में करीब दो घंटों तक जोरदार बरसात हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली और तापमान में दो से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच एटा में जैथरा क्षेत्र के नगला परमसुख गांव में बारिश के चलते एक मकान का लिंटर गिरने से मां बेटी की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिंटल गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस आपदा से घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने जिलाधिकारी को मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उधर जौनपुर में बिजली गिरने तथा बलरामपुर में पहाड़ी नाले में डूबने से हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु