वाराणसी: राजीव गांधी की प्रतिमा पर अराजक तत्वों लगाया कालिख, कांग्रेसियों में आक्रोश, दिया ज्ञापन

 वाराणसी। मैदागिन चौराहे पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति पर कालिख लगाये जाने से कांग्र‍ेसियों ने आक्रोश जताया है। विरोध करते हुए कांग्रेस नेता राघवेंद्र चौबे ने 48 घंटे के अंदर मामले की जांच कर दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को सोमवार को ज्ञापन दिया है।


       प्रशासन को ज्ञापन देकर कहा है कि अगर 48 घंटे के अंदर अराजक तत्वों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो जाएंगे।


       सोमवार की सुबह लोग मैदागिन चौराहे कीओर गए तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिक पोती थी तो देखकर लोग आक्रोशित हो गए।


 ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मूर्ति की सफाई करने के साथ ही प्रतिमा पर माल्‍यार्पण भी किया।


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु