फिर हुई कानपुर विकास प्राधिकरण में शील की डील
कानपुर विकास प्राधिकरण का भ्रष्टाचार लगातार जनता के सामने आता दिख रहा है
समन शुल्क के नाम पर बैठकर करते है चाय पर चर्चा,
उसके बाद निर्माण के लिए बन जाता है नया पर्चा।
नही होती है कोई भी अवैध निर्माणों पर कार्यवाही,
प्राधिकरण बढ़ाता है पूंजीपतियों की हौसलाफजाई।
ऐसे ही देखने को मिला कानपुर काकादेव के पांडु नगर स्थित डॉ देशराज गुर्जर के बगल के निर्माण में जंहा भूखंड का नक्शा पास बता कर केडीए वी सी ने अपना पल्ला झाड़ा और भूखंड के नक़्शे को सही बता कर कार्यवाही के लिए पीछे खिंचे हाँथ।
क्या नक़्शे के हिसाब से हो रहा है भूखंड का निर्माण।
जंहा एक तरफ सरकार पढ़ाती है ईमानदारी की पट्टी,
वही दूसरी तरफ प्राधिकरण डाल देता है ईमानदारी पर मिट्टी।
क्या लगातार प्राधिकरण करता रहेगा चाय पर चर्चा
और बिल्डरों से कराता रहेगा चाय का खर्चा।
आखिर क्यूँ आखिर क्यूँ आखिर क्यूँ?.
रिपोर्टर - प्रभात नागेंद्र त्रिवेदी
Comments
Post a Comment