हैदराबाद चुनाव में बीजेपी का फ्री बिजली-पानी के साथ कोरोना वैक्सीन देने का वादा


हैदराबाद नगर निगम चुनावों को फतह करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने गुरुवार को हैदाराबाद नगर निगम चुनावों को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें फ्री बिजली और फ्री पानी से लेकर कई तरह के लोकलुभावने वादे किए गए हैं. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए हैदराबाद के लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया. इसके अलावा अतिक्रमण से निजात और बाढ़ प्रभावित लोगों को 25 हजार रुपये राहत के रूप में देने की घोषणा की है. 


 


बीजेपी के घोषणा पत्र की मुख्य बातें...


 


1.17 सितंबर को तेलंगाना मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा.


 


2. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के जरिए सभी को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी और किसी को भी निजी हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पडे़गी.


 


3. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से अतिक्रमण हटाएंगे, लेकिन किसी का नुकसान नहीं होने देंगे.


 


4. हैदराबाद में हाल ही में आई बाढ़ से जिन्हें नुकसान हुआ है उन्हें 25 हज़ार रुपये की सीधी मदद.


 


5. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के माध्यम से 1 लाख लोगों को PM आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे.


 


6. मेट्रो और बस में महिलाओं को फ्री ट्रेवल की सुविधा दी जाएगी.


 


7. सभी बच्चों को स्कूल टैब्स फ्री में देंगे, सभी सरकारी स्कूलों और अहम जगह पर हाई क्वॉलिटी वाई फाई.


 


8. अनुसूचित जाति की कॉलोनी में प्रोपर्टी टैक्स पर 100 फीसदी छूट दी जाएगी. 


 


9. 125 स्क्ववेयर यार्ड पर कोई भी घर बनाये तो कोई सरकारी शुल्क नहीं लगेगा,


 


10. हैदराबाद नगर निगम में रहने वाले सभी को साफ पानी मुफ्त दिया जाएगा,


 


11. मूसी नदी के जीर्णोद्धार के लिए केंद्र सरकार की मदद से 10 हजार करोड़ का फंड, नमामि गंगे और साबरमती वाटर फ्रंट की तर्ज पर मूसी रिवर का विकास किया जाएगा,


 


12. BPL के लिए 100 यूनिट तक बिजली फ्री,


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु