यूपी में ब्राम्हणों को इंश्योरेंस तो दूर, पहले सुरक्षा की गारंटी दे सरकार : मायावती


लखनऊ, 17 अगस्त । यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता उमेश द्विवेदी के बयान का मायावती ने ट्वीट करके जवाब दिया है। भाजपा नेता ने कहा था कि सरकार गरीब ब्राम्हणों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस की व्यवस्था करेगी। इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है। मायावती ने ट्वीटर पर लिखा कि यूपी भाजपा सरकार गरीब ब्राम्हणों का बीमा कराने की बात इस वर्ग के प्रति केवल अपनी कमियों पर पर्दा डाल रही है।


उन्होंने कहा कि ब्राम्हण समाज को वास्तव में बीमा से पहले उन्हें सरकार से अपने मान-सम्मान और पूरी सुरक्षा की गारंटी चाहिए। मायावती ने इसको लेकर सरकार को इस ओर ध्यान देने की नसीहत दी। इससे पहले वह लखीमपुर में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी पर यूपी सरकार को घेर चुकी हैं। इस पर उन्होंने लिखा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर तरह फेल हो चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं ।  


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु