वाहन चेकिंग कर मास्क व हेल्मेट पहनने की हिदायत दी।
Gonda - खोरहंसा चौकी पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय बाजार जमुनियाबाग में वाहन चेकिंग किया। लोगों को मास्क व हेल्मेट पहनने की हिदायत दी। बिना मास्क व बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों का चालान किया गया। दोपहर के समय बीच बाजार में चेकिंग करने के कारण कुछ समय तक बाजार में अफरा-तफरी मची रही। चौकी प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन की चेकिंग की जाती है। महामारी के चलते जोर दिया जाता है कि सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें।उन्होंने ने कहा कि लाकडाउन का पालन करने की सलाह सभी को दी जाती है। एसआई घीसूराम सरोज, सतेन्दर यादव, नागेन्द्र यादव, रोहित मौर्य, अवधेश कुमार रहे।
Comments
Post a Comment