ट्रक पलटा, बाल - बाल बचा ड्राइवर
Gonda - सामने से आरहे टेंकर की तेज लाइट के कारण फैजाबाद हाईवे पर बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।पान की ढाबली टूट गयी। गनीमत रही कि ड्राइवर बाल - बाल बचगया।
जिले के कटराबाजार निवासी आशीष तिवारी फैजाबाद से बालू लादकर गोण्डा लारहे थे। कोतवाली नगर फैजाबाद हाईवे के पेरीपोखर के पास रात 1:30 बजे पहुचने पर सामने से आरहे टेंकर की तेज लाइट से ट्रक ड्राइवर कुछ समझ नहीं सका।पेरीपोखर के उस जगह पर हाईवे के किनारे पटरी लगभग दो फिट नीची है। ड्राइवर आशीष ने बताया कि उसने सामने से आरहे तेज रफ्तार टेंकर से बचने के लिए ट्रक को बायीं ओर मोड़ा। सड़क के किनारे पटरी काफी नीची होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी। ट्रक के नीचे स्थानीय मन्जूर खां की पान की ढाबली टूट गयी है। उस ढाबली में रखा सामान भी बर्बाद होगया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह पर ट्रक पलटा है दिन के समय बहुत भीड़ रहती है। गनीमत रही कि रात में ट्रक पलटा वर्ना बड़ी दुर्घटना से इन्कार नहीं किया जासकता है। ड्राइवर आशीष भी सुरक्षित रहे।
Comments
Post a Comment