श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे यह हमारे लिए परम सौभाग्य का छड़ है - स्वामी अभयानंद सरस्वती


Lucknow - अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लेकर बात करते हुए महामंडलेश्वर पंचायती निर्माणी अखाड़ा के स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि भारतीय समाज प्रसन्न है इसका भी एक कारण होता है कोई भी समाज हो समाज के दो स्तर होते हैं एक है सभ्यता दूसरी होती है संस्कृति सभ्यता हम उसको कहते हैं जो हमको किसी समाज से प्राप्त होती है हमारा बोलचाल का तरीका रहन सहन हमारे व्यवहारिक धरातल की बातें और संस्कृति वह होती है जो सनातन परंपरा से प्राप्त होती है पूर्वजों से प्राप्त होती है अगर हमारे भारतीय समाज से मंदिर नृत्य वाद्य संगीत यह सब को निष्कासित कर दिया जाए तो भारतीय समाज शून्य हो जाएगा इसलिए समाज में हमारी संस्कृति बनी रहनी चाहिए 


 


इसके लिए प्राचीन काल से मंदिर की परंपरा ऋषि यों के द्वारा चलाई जा रही है जगह-जगह मंदिर की स्थापना की जा रही है उसके साथ ही उसके अन्य समाज के उद्धार के लिए बहुत सारे तरीके के प्रकल्प चला करते है तो यह हमारा केंद्र है भगवान राम का जन्म स्थान अयोध्या भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थान भगवान शिव हमारे आराध्य देव हैं उनके स्थान की सुरक्षा होनी चाहिए उनका विकास होना चाहिए और अगर हमारी सरकार के प्रयास से समाज के सहयोग से और न्यायालय के सहयोग से राम जन्म भूमि का पुनरुद्धार हो रहा है 


 


 यह बहुत ही आनंद का विषय है हमारा सारा समाज सुखी है इससे हमारे समाज की न्यू सुदृढ़ होगी मजबूत होगी भारतीय समाज जागेगा हिंदू समाज का उद्धार होगा यह एक ऐतिहासिक मुद्दा था जिसको भाजपा सरकार के द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पूर्ण किया जा रहा है इससे जितने भी ऋषि मुनि है उनको अति प्रसन्नता हो रही है हम सब के अग्रज हम सबके पूजनीय सृष्टि के रचयिता भगवान श्री राम जो इतने वर्षों से एक त्रिपाल के नीचे रह रहे थे यह हम लोगों के लिए बहुत ही दुख का विषय था आज भगवान श्री राम को मंदिर में विराजमान होंगे यह हमारे लिए परम सौभाग्य का छड़ है इसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे!


रिपोर्टर - नवीन वाजपेई


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु