राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांग कर चुकी माँ बेटी की लगातार मदद कर रहा व्यापार मंडल


KANPUR - रविवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री एवं कानपुर लोहा व्यापार समिति के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी जी के साथ नीरज जैन और आशु शर्मा मस्कुलर डिसऑर्डर से पीड़ित परिवार बेटी अनामिका मिश्रा एवं उनकी मां को देखने गए और ₹15000 नगद की धनराशि उनको प्रदान की गयी शारिरिक रूप से पूर्णतया असमर्थ माँ बेटी ने महामहीम राष्ट्रपति महोदय व माननीय प्रधानमंत्री जी से स्वयं की इच्छा मृत्यु की अपील भी की हुई गई


अतुल द्विवेदी से बात करने पर पता चला की वो जल्द ही जनप्रतिनिधियों व माननीय मुख्यमंत्री जी से इस परिवार की आर्थिक सहायता हेतु व्यापार मण्डल का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने जाएगा। 


तब तक इस परिवार के आर्थिक सहयोग का यह क्रम जो पिछले कई वर्षों से निरंतर चला आ रहा है और आगे भी निरंतर जारी रहेगा!


रिपोर्टर - प्रभात त्रिवेदी


Comments

Popular posts from this blog

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

समाज कल्याण में युवा शक्ति सबसे आगे

निपुण आकलन के लिए विद्यालय पहुंचे डीएलएड प्रशिक्षु